धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में और तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही पंजी संधारण एवं लेखा कार्य के लिए सेविका एवं सहायिका के लिए कार्यशाला आयोजित करने को कहा.
गुरुवार को समाहरणालय में चावल दिवस की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में तेजी से पोषाहार योजना की स्थिति में सुधार आया है. लेकिन, इसमें अभी और सुधार की काफी गुंजाइश है. आंगनबाड़ी केंद्रों के आस-पास सफाई पर भी ध्यान देने को कहा गया.
कहा कि चावल दिवस के दिन सभी अधिकारी जिस ईमानदारी से आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में एमडीएम का निरीक्षण कर रहे हैं, वह सराहनीय है. अच्छा काम करने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिका एवं स्कूल के प्रधान को सम्मानित भी किया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन के संबंध में पोस्टर भी लगाने को कहा गया.