एलआइसी शाखा चार में बैठक कर बनायी रणनीतिधनबाद. भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ ( लियाफी) के केंद्रीय कमेटी द्वारा 16 जनवरी से 31 मार्च तक होने वाले शाखा स्तरीय आंदोलन को लेकर धनबाद एलआइसी शाखा चार में गुरुवार को बैठक की गयी. अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र वर्मा ने आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. यह भी कहा कि यदि सरकार एलआइसी का सेक्शन 44 समाप्त कर देती है तो अभिकर्ताओं का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. क्योंकि इसमें अभिकर्ता को पांच साल के बाद एजेंसी नहीं करने पर भी कमीशन मिलता रहता है. अभिकर्ता की मौत हो जाने पर भी जब तक पॉलिसी का प्रीमियम चलता रहेगा, तब तक मृतक की पत्नी को कमीशन मिलता रहता है. शाखा सचिव बाइके वर्णवाल ने आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की. अंत में शाखा प्रतिनिधिमंडल ने 12 सूत्री मांग-पत्र शाखा प्रबंधक को सौंपा, जिसमें सेक्शन 44, सर्विस टैक्स, मेच्योरिटी पर टैक्स, बोनस वृद्धि, ग्रुप बीमा दस लाख व अन्य मांगें शामिल थीं. इस दौरान आरडी यादव, रामशीष चौहान, विपिन कुमार, रोबिन राय, सुरजीत राय, सुदर्शन वर्णवाल, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, केएम शुक्ला, बीके मिश्रा, सविता सिन्हा, लक्ष्मी देवी, पारस राय, अवधेश कुमार, सूर्यदेव पासवान, बटोरन साव, संजय वर्मा सहित कई अभिकर्ता शामिल थे.
लियाफी का आंदोलन आज से
एलआइसी शाखा चार में बैठक कर बनायी रणनीतिधनबाद. भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ ( लियाफी) के केंद्रीय कमेटी द्वारा 16 जनवरी से 31 मार्च तक होने वाले शाखा स्तरीय आंदोलन को लेकर धनबाद एलआइसी शाखा चार में गुरुवार को बैठक की गयी. अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र वर्मा ने आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement