सरायढेला में चौड़ल के साथ निकला जुलूससरायढेला स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में प्रतियोगिता आयोजितधनबाद. मकर संक्रांति के अवसर पर कुड़मी विकास मोरचा व शिव मंदिर विकास समिति की ओर से बुधवार को सरायढेला स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में झारखंडी संस्कृति का महापर्व टुसू को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सरायढेला व आसपास के गांवों की बच्चियों ने चौड़ल के साथ भाग लिया. इस दौरान शिव मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ एक विशाल जुलूस भी निकाला गया, जो स्टील गेट, सरायढेला थाना होते हुए पुन: शिव मंदिर प्रांगण पहुंचा. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद वार्ड 29 के पार्षद गणपत महतो ने कहा कि टुसू पर्व की शुरुआत अगहन संक्रांति के दिन से ही हो जाती है. इस दिन बच्चियां शाम को नहा-धोकर अपने घर के किसी कोने में मिट्टी का नया साखा में नया धान को रख कर टुसू देवी की स्थापना करती है. उस दिन से लगातार 30 दिनों तक बच्चियां शाम को हाथ-पैर धोकर टुसू देवी की आराधना करती है और गीत भी गाती है. टुसू देवी का विसर्जन मकर संक्रांति के दिन किसी नदी, जोडि़या या तालाब में कर दिया जाता है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजय कुमार दास, मुखिया महतो, मागा प्रसाद महतो, ज्योति लाल महतो, मंटू साव, लाली महतो, अंकुर रजवार, तारा रजवार व नंदलाल महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही. नीलम रहीं अव्वल : मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में नीलम एंड ग्रुप को प्रथम, कुमकुम कुमारी एंड ग्रुप को द्वितीय व अवंतिका कुमारी एंड ग्रुप को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
धूम-धाम से मना टुसू पर्व
सरायढेला में चौड़ल के साथ निकला जुलूससरायढेला स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में प्रतियोगिता आयोजितधनबाद. मकर संक्रांति के अवसर पर कुड़मी विकास मोरचा व शिव मंदिर विकास समिति की ओर से बुधवार को सरायढेला स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में झारखंडी संस्कृति का महापर्व टुसू को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सरायढेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement