14 बोक 43, 44 – अधिकारियों के साथ तैनात एनसीसी कैडेट व चालक को जानकारी देते अधिकारी बोकारो. सड़क-सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को बीएसएल सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दुपहिया वाहन चालकों को रोका. कहा : प्लीज… हेलमेट का प्रयाग अवश्य करें. अभियान में एनसीसी कैडेट्स, बीएसएल स्कूलों के एथिक्स क्लब के बच्चों ने भी योगदान किया. पूर्वाह्न बीजीएच मोड़, गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौक, राम मंदिर चौक व हवाई अड्डा चौक के समीप दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया. अभियान में शामिल सदस्यों ने बिना हेलमेट वाले चालकों को फूल व चॉकलेट देकर, तिलक लगाकर हेलमेट पहनने का आग्रह किया. एमआरडी विभाग में हिंदी कार्यशाला 14 बोक 41, 42 – मंचासीन अतिथि व उपस्थित इस्पातकर्मीबोकारो. बीएसएल के एमआरडी विभाग में बुधवार को महाप्रबंधक (एमआरडी) एके सिन्हा की अध्यक्षता में हिंदी कार्यशाला हुई. सहायक प्रबंधक (राजभाषा) डॉ एसके पांडेय ने प्रतिभागियों को राजभाषा नीति के प्रावधानों से अवगत कराया़ उन्होंने हिंदी में संपादित कार्यों का समुचित अभिलेख रखने के संबंध में भी जानकारी दी़ प्रतिभागियों के लिए एक हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता भी हुई. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया़ कार्यशाला में उप महाप्रबंधक (एमआरडी) ओम प्रकाश त्रियार, उप प्रबंधक व विभागीय हिंदी अधिकारी बीके मंडल, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि डॉ संजय कुमार पांडेय सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्लीज… हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें
14 बोक 43, 44 – अधिकारियों के साथ तैनात एनसीसी कैडेट व चालक को जानकारी देते अधिकारी बोकारो. सड़क-सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को बीएसएल सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दुपहिया वाहन चालकों को रोका. कहा : प्लीज… हेलमेट का प्रयाग अवश्य करें. अभियान में एनसीसी कैडेट्स, बीएसएल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement