Advertisement
तीन लाख लीटर बिका डेयरी का दूध
धनबाद: मकर संक्रांति का बाजार मंगलवार को गरम रहा. तिलकुट, चूड़ा-गुड़ की दुकानों में भारी भीड़ थी. दो दिनों में सुधा की तीन लाख लीटर दूध की बिक्री हुई. देर रात तक पतंगों का बाजार भी गरम रहा. पिछले साल की तुलना में दस से पंद्रह प्रतिशत कीमत में उछाल है. हालांकि महंगाई के बावजूद […]
धनबाद: मकर संक्रांति का बाजार मंगलवार को गरम रहा. तिलकुट, चूड़ा-गुड़ की दुकानों में भारी भीड़ थी. दो दिनों में सुधा की तीन लाख लीटर दूध की बिक्री हुई. देर रात तक पतंगों का बाजार भी गरम रहा. पिछले साल की तुलना में दस से पंद्रह प्रतिशत कीमत में उछाल है. हालांकि महंगाई के बावजूद बाजार में खरीदारों की अच्छी भीड़ थी. तिलकुट 140 से लेकर 260 रुपये किलो बिका.
पतंगों में राजनीति के रंग
पतंगों में राजनीति रंग चढ़ गया है. मोदी ब्रांड पतंग की खूब डिमांड थी. बच्चे स्पाइडर मैन, भूतनाथ व छोटा भीम खूब पसंद कर रहे हैं. दो रुपये से लेकर 50 रुपये तक की पतंग बाजार में बिक रहे हैं. फ्लाइंग पतंग की खूब डिमांड है. बाजार में इसकी कीमत 150 रुपया है. चाइनिंग धागा ऑन डिमांड है. 20 से लेकर 200 रुपये तक की लटाई उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement