धनबाद: कार्मल स्कूल, धनबाद में शुक्रवार को स्कूल कैबिनेट चुनाव के तहत वोटों की गिनती हुई. इसमें सबसे अधिक 218 वोट 12 वीं कक्षा की छात्र अदिति कुमारी को मिले और इस तरह वह स्कूल पीपल लीडर (एसपीएल) चुनी गयीं.
वहीं 197 वोट लाकर प्रेरणा लाल असिस्टेंट स्कूल पीपल लीडर (एएसपीएल) घोषित हुई. अदिति का चुनाव चिह्न् मुट्ठी (बल) वं प्रेरणा का चुनाव चिह्न् मोमबत्ती था. वोटों के आधार प्रतिशत पर इसी तरह इनशा आलम, खुशी गुप्ता व रूपलीना को भी अलग-अलग स्थान मिले.
गुरुवार को पांच उम्मीदवार छात्रओं के लिए 8-12 वीं कक्षा की छात्राओं के करीब 620 वोट पड़े थे. शुक्रवार को उप प्राचार्या सिस्टर एलसी जोजफ के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया. सभी शिक्षिकाओं ने उन्हें बुके प्रदान किया. इस मौके पर शिक्षिका सोनाली सिंह समेत सभी शिक्षिकाएं मौजूद थीं.