नयी दिल्ली/धनबाद: जनता दल (यू) ने तेजतर्रार राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी को पार्टी के महासचिव पद से हटा दिया है. पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को अपनी पार्टी के नये पदाधिकारियों की सत्रह सदस्यीय सूची जारी की, जिसमें तिवारी का नाम नहीं है. नयी सूची में तिवारी के अलावा रमेंद्र कुमार रवि का भी नाम नहीं है, जो पार्टी के महासचिव थे. इन दोनों महासचिवों की जगह मध्यप्रदेश की पूर्व विधायक सरोज बच्चन नाइक तथा झारखंड के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को महासचिव बनाया गया है. संपर्क करने पर जलेश्वर महतो ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूबी निभायेंगे.
पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेंगे. वे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने से वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के आभारी हैं. पार्टी नेतृत्व जो काम सौंपेगा, करेंगे.
वैसे झारखंड के होने के कारण यहां पार्टी संगठन को विस्तार कर नयी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे. भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद जदयू का झारखंड में भविष्य के बारे में कहा कि दूसरे के भरोसे संगठन नहीं चलता. दूसरी तरफ, जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह, राम स्वरूप यादव, जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, पप्पू सिंह सहित कई नेताओं ने श्री महतो के मनोनयन का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है.