27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 हजार 461 मामलों का निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत10 बोक 18 (लोक अदालत में पीडि़ता को चेक देते न्यायाधीश.)संवाददाता, बोकारोजिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अमिताभ कुमार के निर्देश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. उद्घाटन कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विजय कुमार ने किया. लोक अदालत में […]

राष्ट्रीय लोक अदालत10 बोक 18 (लोक अदालत में पीडि़ता को चेक देते न्यायाधीश.)संवाददाता, बोकारोजिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अमिताभ कुमार के निर्देश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. उद्घाटन कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विजय कुमार ने किया. लोक अदालत में मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए सात बेंच का गठन किया गया था. सात बेंच के द्वारा कुल 26 हजार 461 मामलों का निष्पादन कर 32 लाख 52 हजार 440 रुपये की वसूली की गयी. 42 लाख 21 हजार 265 रुपये के मामले में समझौता हुआ. श्रम विभाग द्वारा चार मामलों का निष्पादन कर पांच लाख 78 हजार 510 रुपये की राशि पर समझौता हुआ. मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत 10 महिलाओं को 60 हजार 990 रुपये का चेक दिया गया. सड़क दुर्घटना में हुए मौत के एक मामले में विधवा को साढ़े चार लाख रुपया का चेक लोक अदालत में दिया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित शेखर ने किया. इस दौरान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय ललित प्रकाश चौबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रवि शंकर उपाध्याय, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरबीएन सहाय व अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें