Advertisement
रंगदारी मांगने पर तनाव में रहते थे सुधीर सिंह
धनबाद : विज्ञान विहार कॉलोनी निवासी व बुंदेला बास मालिक सुधीर कुमार सिंह हत्याकांड की सुनवाई शुक्रवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ की अदालत में हुई. पुलिस ने जेल में बंद आरोपी सनोज मालाकार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में उपस्थापन कराया, जबकि अन्य आरोपी प्रीतम सिंह, रौशन सिंह व राहुल सिंह […]
धनबाद : विज्ञान विहार कॉलोनी निवासी व बुंदेला बास मालिक सुधीर कुमार सिंह हत्याकांड की सुनवाई शुक्रवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ की अदालत में हुई.
पुलिस ने जेल में बंद आरोपी सनोज मालाकार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में उपस्थापन कराया, जबकि अन्य आरोपी प्रीतम सिंह, रौशन सिंह व राहुल सिंह भी हाजिर थे. अदालत में साक्षी मृतक का भतीजा राकेश कुमार सिंह, साला सुभाष कुमार सिंह व डॉ सपन कुमार सर्राफ ने अपना बयान दर्ज कराया. अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक दिग्विजय मणि त्रिपाठी ने साक्षियों का परीक्षण कराया. जबकि प्रतिपरीक्षण जया कुमार व अनूप कुमार सिन्हा ने किया.
दो साक्षियों ने अदालत को बताया कि सुधीर सिंह रंगदारी की मांग को लेकर बराबर तनाव में रहते थे. उन्हें रंगदारों को दो बार 95 हजार व 35 हजार रुपये देने पड़े. यह बात वह प्राय: कहा करते थे. अपराधियों ने 31 अक्तूबर को उनके आवास के समीप गोली मार कर हत्या कर दी.
राष्ट्रीय लोक अदालत आज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंबुजनाथ के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगायी जायेगी. यह जानकारी डालसा सचिव अनिल कुमार पांडेय ने दी. बैंक, एनआइएक्ट, क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस, विद्युत उत्पाद, बीएसएनएल से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement