धनबाद: कृषि बाजार समिति का चुनाव पिछले चार वर्षो से नहीं हुआ है. 2009 में कमेटी भंग हुई और अब तक समिति शिथिल है. चार साल के बाद कृषि बाजार समिति चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई है. मुख्यालय के निर्देश पर बाजार समिति सचिव ने विभागीय स्तर पर चुनावी प्रक्रिया शुरू किया. सभी प्रखंडों से मतदाता सूची मंगायी जा रही है. गोविंदपुर प्रखंड को छोड़ कर अन्य प्रखंडों की मतदाता सूची विभाग को उपलब्ध हो गयी है.
गोविंदपुर प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द मतदाता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जून-जुलाई में बाजार समिति की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
बाजार समिति में 14 सदस्यीय टीम
कृषि बाजार समिति में 14 सदस्यीय टीम काम करती है. एक पद उपाध्यक्ष का होता है. जबकि विभिन्न प्रखंडों से सात कृषक, मंडी परिसर से दो व्यवसायी समिति के सदस्य होते हैं. इसके अलावा समिति में एक बैंक प्रबंधक सहित तीन अन्य विभाग के पदाधिकारी होते हैं. प्रखंडों के कृषक मतदाता होते हैं.