धनबाद: फ्रेंडशिप क्लब का मेंबर बना पुरस्कार में टाटा सूमो देने के नाम पर एक लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. हीरापुर माडा कॉलोनी निवासी कपिलदेव ने धनबाद थाना में बुधवार को एफआइआर दर्ज करायी है. धोखाधड़ी व जालसाजी के तहत दर्ज मामले का अनुसंधानकर्ता एसआइ प्रमोद कुमार को बनाया गया है.
क्या है मामला : कपिलदेव सिंह ने दिसंबर माह में प्रकाशित विज्ञापन फ्रेंडशिप क्लब के मोबाइल नंबर पर फोन किया. अमर कुमार नामक व्यक्ति ने फोन रिसीव किया. कहा कि 25 हजार रुपये देकर क्लब का सदस्य बनें. सभी सदस्य का लकी ड्रा निकलेगा और सूमो मिलेगा. बताये गये एसबीआइ के बैंक खाते में 25 हजार रुपये देकर वह क्लब के सदस्य बन गये.
इसके बाद कपिलदेव को फोन आया कि 14 हजार पांच सौ रुपये फिर एसबीआइ के एक बैंक खाते में डालिये. दिसंबर से अप्रैल तक कंपनी क्लब के सदस्यों से आये फोन कॉल के आधार पर चार बैंक खाते में उन्होंने कुल एक लाख 43 हजार रुपये डाल दिये. पहली बार क्लब के अमर कुमार व बाद में नंद किशोर कुमार फिर स्टार रानी फ्रेंडशिप क्लब के किसी अंजली वर्मा ने बात की और बैंक खाते में पैसे डलवाये. सूमो गाड़ी भेजने, कागज देने समेत अन्य कार्य के नाम पर पैसे ठगे गये. अंतत: गाड़ी नहीं मिली. अब और 50 हजार रुपये देने पर सूमो भेजने की बात कही जा रही है.