28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइपीएम रीजनल कांफ्रेंस को लेकर धनबाद चाप्टर सक्रिय

धनबाद: 23-24 अगस्त को बीसीसीएल में होने वाले एनआइपीएम रीजनल कांफ्रेंस को लेकर धनबाद चैप्टर सक्रिय हो गया है. अध्यक्ष डीपी पीइ कच्छप की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में आयोजन की समीक्षा की गयी. कांफ्रेंस में एचआर मंत्र – इमेजिन, इनोवेट व इंस्पायर पर मुख्य फोकस होगा. डीपी ने बैठक में मौजूद विभिन्न […]

धनबाद: 23-24 अगस्त को बीसीसीएल में होने वाले एनआइपीएम रीजनल कांफ्रेंस को लेकर धनबाद चैप्टर सक्रिय हो गया है. अध्यक्ष डीपी पीइ कच्छप की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में आयोजन की समीक्षा की गयी.

कांफ्रेंस में एचआर मंत्र – इमेजिन, इनोवेट व इंस्पायर पर मुख्य फोकस होगा. डीपी ने बैठक में मौजूद विभिन्न चैप्टर के पदाधिकारियों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की. कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये. बैठक में विषयवस्तु की सराहना की गयी. इससे सभी लाभान्वित होंगे.

बैठक में प्रो. प्रभाकर झा ( अध्यक्ष एनआइपीएम पटना), डॉ कामेश्वर पंडित ( सचिव एनआइपीएम पटना), आरके सिन्हा ( अतिरिक्त राष्ट्रीय महासचिव), अशोक खन्ना( महासचिव कोलकाता चैप्टर),पार्थ चौधरी( क्षेत्रिय उपाध्यक्ष), अरूप चटर्जी, नटराज रे, एएन पाठक, एस कुदादा, अमर प्रसन्ना (सभी धनबाद चैप्टर). स्वागत एस कुदादा ( महाप्रबंधक पीएफ-पेंशन) ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ केएस सिन्हा उप प्रबंध (विधि) ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें