19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना संसाधन सेमेस्टर सिस्टम का करेंगे विरोध : विभूटा

त्र पीके राय कॉलेज में विभूटा की बैठक वरीय संवाददाता, धनबाद बिना संसाधन व मेन पावर के कॉलेजों सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के विभावि के निर्णय का विनोबा भावे शिक्षक संघ (विभूटा) विरोध करेगा. बुधवार को पीके राय कॉलेज में अध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में विभूटा कार्यकारिणी की हुई बैठक में यह निर्णय […]

त्र पीके राय कॉलेज में विभूटा की बैठक वरीय संवाददाता, धनबाद बिना संसाधन व मेन पावर के कॉलेजों सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के विभावि के निर्णय का विनोबा भावे शिक्षक संघ (विभूटा) विरोध करेगा. बुधवार को पीके राय कॉलेज में अध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में विभूटा कार्यकारिणी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह तय हुआ कि शिक्षकों को सेमेस्टर सिस्टम से कोई एतराज नहीं है, लेकिन इसे लागू करने से पहले कॉलेजों में मेन पावर व संसाधन उपलब्ध कराया जाये. इस बात पर विभूटा सदस्यों ने एतराज जताया कि कुल सचिव डॉ एसपी सिन्हा अपने कार्यालय में किसी भी फाइल को जानबूझ कर लटकाये रखते हैं. कुल सचिव की कार्यशैली के खिलाफ विवि में निंदा प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया. इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा : छठा पुनरीक्षित वेतन में छूटे हुए शिक्षकों को लाभ, लंबित प्रोन्नति शीघ्र हो, छठा पुनरीक्षित वेतन में एरियर की राशि का भुगतान आंतरिक श्रोत से पूरा करने, हजारीबाग पीजी विभाग के शिक्षकों के तर्ज पर समान रूप से सभी एजीपी का लाभ, चास कॉलेज के प्राध्यापक प्रो.निर्मल कुमार अंबष्ठा(अब स्वर्गीय) के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियोजन आदि. ये थे शामिल : महासचिव बीएन सिंह, गिरिडीह कॉलेज के बालेंदु शेखर, बीएसके मैथन के एमएन सिंह, हजारीबाग से केएन सिंह, सतीश कुमार, बेरमो से इंद्रजीत सिंह, पीके राय कॉलेज से डॉ आरसी प्रसाद, डॉ एसकेएल दास, हिमांशु चौधरी, प्रो. एलबी पालिवार आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें