संभवत: फरवरी से एचपी का बोकारो टर्मिनल भी काम करने लगेगा. भारत पेट्रोल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) डिपो की शिफ्टिंग के लिए गोमिया में जमीन तलाश की जा रही है. हालांकि यह भी चर्चा है कि एचपी के बोकारो टर्मिनल में ही बीपीसीएल अपना टर्मिनल खोल सकता है. धनबाद शहर के टिकिया पाड़ा में इन्हीं तीन तेल कंपनियों के डिपो हैं. इनके जाने के बाद यह इलाका सुनसान हो जायेगा.
Advertisement
टिकियापाड़ा में आइओसी डिपो अब चंद रोज
धनबाद: जसीडीह में नवनिर्मित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) डिपो से डीजल की सप्लाइ शुरू हो गयी है. एक-दो दिनों में पेट्रोल की भी सप्लाइ शुरू होगी. देवघर व जामताड़ा के सभी पेट्रोल पंपों में एक जनवरी से ही सप्लाइ हो रही है. माह के अंत तक धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व संथाल परगना के सभी 12 […]
धनबाद: जसीडीह में नवनिर्मित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) डिपो से डीजल की सप्लाइ शुरू हो गयी है. एक-दो दिनों में पेट्रोल की भी सप्लाइ शुरू होगी. देवघर व जामताड़ा के सभी पेट्रोल पंपों में एक जनवरी से ही सप्लाइ हो रही है. माह के अंत तक धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व संथाल परगना के सभी 12 जिलों में सप्लाइ शुरू हो जायेगी. हिंदुस्तान पेट्रोलियन (एचपी) के बोकारो टर्मिनल का काम लगभग पूरा हो गया है.
जसीडीह में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी : जसीडीह टर्मिनल काम करने लगा है. जनवरी के अंत तक टिकियापाड़ा स्थित आइओसी डिपो पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा.आइओसी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एक सौ करोड़ की लागत से जसीडीह में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से डिपो बनाया गया है. नये टर्मिनल में स्टॉक की समस्या नहीं रहेगी. एक तो सेफ्टी मिलेगी और ऑपरेशन भी अच्छा होगा.
खूंटी में भी बन रहा नया टर्मिनल
आइओसी का नया टर्मिनल खूंटी में बन रहा है. जसीडीह टर्मिनल से 12 जिलों में सप्लाइ होगी. झारखंड के अन्य 12 जिलों में खूंटी टर्मिनल से सप्लाइ की जायेगी. 2016 तक नामकुम डिपो को खूंटी टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
60 के दशक में बना था टिकिया पाड़ा में डिपो
60 के दशक में टिकियापाड़ा में ऑयल कंपनियों का डिपो बना. साठ के दशक में यहां की आबादी बहुत कम थी. रेलवे ट्रांसपोर्टिग को देखते हुए ऑयल कंपनियों ने यहां डिपो स्थापित किया. आज यहां की हालत ऐसी है कि टैंकर निकलने में भी काफी परेशानी होती है. कभी हादसा हो जाये तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी यहां नहीं पहुंच पायेगी. कोलफील्ड पेट्रोलियम एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा ने बताया कि तीनों डिपो घनी आबादी में हैं. सुरक्षा के ख्याल से यहां के डिपो को शिफ्ट किया जा रहा है.
धनबाद के डिपो में 8 लाख लीटर पेट्रोल व डीजल का भंडारण
ऑयल कंपनियों के तीनों डिपो में आठ लाख लीटर पेट्रोल व डीजल रहता है. आइओसी के डिपो में चार लाख, जबकि बीपीसीएल व एचपीसीएल में दो -दो लाख लीटर तेल स्टॉक रहता है. लगभग 100 टैंकर यहां पार्किग होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement