नवंबर में भी हुई थी दो गुटों में हिंसक झड़प.क्यों नहीं चारो पदाधिकारियों को निलंबित किया जायेवरीय संवाददाता, रांचीगिरिडीह में रविवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसा व आगलगी की घटना को लेकर कोयला क्षेत्र बोकारो के आइजी तदाशा मिश्र ने वहां के चार पुलिस अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है. आइजी ने गिरिडीह के एसपी क्रांती कुमार गरदेसी से कहा है कि सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, सदर अंचल इंस्पेक्टर व मुफ्फसिल अंचल इंस्पेक्टर से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण लेकर भेजें. आइजी ने पत्र की प्रति पुलिस मुख्यालय को भी भेजी है. चारो अफसरों से पूछा गया है कि रविवार को हुई घटना अचानक नहीं हुई. बल्कि कुछ दिन पहले से ही इसके संकेत मिलने लगे थे. 04.11.14 को भी मुहर्रम के दिन गिरिडीह में दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हुआ था. तभी से शहर में तनाव का माहौल था. लेकिन चारो पुलिस पदाधिकारियोें के द्वारा तनाव को कम करने का कोई प्रयास नहीं किया गया. इस कारण रविवार की घटना हुई. आइजी ने घटना के बारे में कहा है कि रविवार की घटना नवंबर की घटना की पुनरावृत्ति है, ऐसा कहा जाना गलत नहीं होगा. चारो पुलिस पदाधिकारी नवंबर की घटना के समय भी उसी स्थान पर पदस्थापित थे, जहां वर्तमान में पदस्थापित हैं. यह बात स्पष्ट रुप से इंगित करता है कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने और तनाव कम करने के मामले में इन पदाधिकारियों ने रुची नहीं ली और इस मामले में चारो अक्षम है. अत: इस लापरवाही व अक्षमता के लिए क्यों नहीं चारो पदाधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरु की जाये. इस संबंध में सभी का स्पष्टीकरण तीन दिनों लेकर भेजें.
BREAKING NEWS
आइजी ने गिरिडीह के चार पुलिस अफसरों से स्पष्टीकरण पूछा
नवंबर में भी हुई थी दो गुटों में हिंसक झड़प.क्यों नहीं चारो पदाधिकारियों को निलंबित किया जायेवरीय संवाददाता, रांचीगिरिडीह में रविवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसा व आगलगी की घटना को लेकर कोयला क्षेत्र बोकारो के आइजी तदाशा मिश्र ने वहां के चार पुलिस अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है. आइजी ने गिरिडीह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement