धनबाद: न्यू टाउन हॉल में 21 जुलाई (रविवार) को एक बार फिर प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के गण्मान्य लोग मौजूद रहेंगे.
प्रभात खबर की ओर से जिले के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के सैकड़ों टॉपर छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया जायेगा. सीबीएसइ, आइसीएसइ व जैक द्वारा आयोजित 10 वीं, 12 वीं के साथ साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा में स्कूल, कॉलेज, जिला व राज्य का नाम रोशन करने वाले छात्र एवं उनके अभिभावक समारोह की शोभा बढ़ायेंगे.
कार्यक्रम के आयोजन में एसबीआइ, रैनबो सिटी, गोल कोचिंग इंस्टीट्यूट,रोटरी इंटरनेशनल व एनआइआइटी धनबाद सहयोग दे रहे हैं. जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाने वाले स्टूडेंट्स प्रभात खबर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.