Advertisement
अंतरप्रांतीय मोबाइल चोर गिरोह पकड़ाया
41 पीस महंगे मोबाइल फोन, 4 कैमरा समेत कई सामान बरामद धनबाद : सरायढेला पुलिस ने रविवार को अंतरप्रांतीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आठ लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें दो नाबालिग हैं. सभी साहेबगंज जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी बरमसिया में सुखदेव प्रसाद चौधरी के घर से […]
41 पीस महंगे मोबाइल फोन, 4 कैमरा समेत कई सामान बरामद
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने रविवार को अंतरप्रांतीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आठ लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
इनमें दो नाबालिग हैं. सभी साहेबगंज जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी बरमसिया में सुखदेव प्रसाद चौधरी के घर से की, जहां वे किराये पर रह रहे थे. छापामारी में इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन, थाना प्रभारी रेणु गुप्ता, एसआइ दुग्गन टोपनो शामिल थे. नेतृत्व डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार कर रहे थे.
ये हुए गिरफ्तार : दो नाबालिग बच्च, साहेबगंज तालझार निवासी करन महतो का पुत्र डिटोल महतो, घोष प्रसाद महतो का पुत्र विक्की कुमार, ज्ञान नोनिया का पुत्र प्रताप नोनिया, चंदन साह का पुत्र शिवा कुमार, मो. कलाम अंसारी का पुत्र इम्तियाज अंसारी व नसीम अंसारी का पुत्र हैदर अली. एकआरोपी भागने में सफल रहा. गिरोह में लगभग दो सौ सदस्य देश के विभिन्न शहरों में चोरी की घटना को अंजाम देते है.
बाप-बेटा भी गिरोह में : दोनों नाबालिग चोर के पिता भी चोरी में पकड़ा गया है. थाना प्रभारी रेणु गुप्ता ने बताया कि तालझार स्थित बाबूपुर गांव के लगभग 200 सदस्य इस गिरोह में है. सभी देश के विभिन्न शहरों में मोबाइल चोरी करते हैं और इसे बंगाल के विभिन्न शहरों में बेच देते हैं. बरामद मोबाइल में अधिकांश ओड़िशा के पुरी, भुवनेश्वर व अन्य स्थान से चोरी कर एक दिन पहले ही धनबाद लाये गये थे. इसे प. बंगाल में बेचने की योजना थी. गिरफ्तार गया प्रताप ने तुरंत अपने मोबाइल से अपने गिरोह के सदस्यों से बात की. पता चला गिरोह के कई सदस्य वाराणसी और दिल्ली में हैं.
पीके देखने आया था : पुलिस पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि पिछले एक साल से ये लोग धनसार थानांतर्गत बरमसिया में किराया का मकान लिये हुए हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से मोबाइल चोरी करने के बाद सभी लोग यहां पर जमा होते हैंऔर मोबाइल बेचने के लिए बंगाल निकल जाते हैं. शनिवार को सभी छह लोग ओड़िशा से मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर धनबाद फिल्म देखने के लिए आये थे. पीके फिल्म की बहुत बड़ाई सुनी थी और रविवार की रात फिल्म देखने जाने वाले थे. लेकिन इसके पहले ही पुलिस पहुंच गयी और सभी लोग गिरफ्तार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement