वरीय संवाददाता, धनबाद रसोई गैस के नये कनेक्शन पर बैंक शिडिंग अनिवार्य होगी. इंडेन कंपनी ने सभी एजेंसी को नये कनेक्शन के साथ डीबीटीएल से जोड़ने का निर्देश जारी किया है. बिना शिडिंग नया कनेक्शन नहीं दिया जायेगा. क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने बताया कि नयी व्यवस्था से न तो उपभोक्ता को न ही एजेंसी को परेशानी होगी. पुराने उपभोक्ताओं के लिए एजेंसी के अलावा जगह-जगह कैंप भी लगाये गये हैं. सोमवार से चार और नये कैंप लगाये जायेंगे. गैस सब्सिडी के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं होगी. वैसे उपभोक्ता, जिनका अब तक आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें भी गैस सब्सिडी स्कीम का लाभ मिलेगा. लेकिन संबंधित उपभोक्ता का बैंक में एकाउंट होना अनिवार्य है.कहां-कहां है कैंप कामधेनु पेट्रोल पंप शास्त्री नगर, बालाजी पेट्रोल पंप भूईंफोड़, साव एंड सन पेट्रोल पंप भागा व एसपी पेट्रोल पंप केंदुआ, बरारी मोड़, जियलगोरा, बीपीसीएल पेट्रोल पंप कतरास मोड़, दुर्गा मंदिर हीरापुर, बुधनी हटिया भूली. सोमवार को भी खुली रहेगी इंडेन की एजेंसीइंडेन कंपनी की एजेंसी सोमवार को बंद रहती है. लेकिन कल इंडेन की सभी एजेंसी खुली रहेगी. कैंप के अलावा एजेंसी में भी शिडिंग का काम चलेगा. एरिया मैनेजर एके पोद्दार ने कहा कि कैंप से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. और भी सेंटर खोले जा रहे हैं.डीबीटीएल के लिए क्या-क्या कागजात जरूरी आधार कार्ड है तो आधार कार्ड लेकर आयेंबैंक पासबुक की छाया प्रति कैश मेमो (डिलेवरी स्लिप) (कंज्यूमर नाम व नंबर)
नया कनेक्शन के साथ बैंक शिडिंग
वरीय संवाददाता, धनबाद रसोई गैस के नये कनेक्शन पर बैंक शिडिंग अनिवार्य होगी. इंडेन कंपनी ने सभी एजेंसी को नये कनेक्शन के साथ डीबीटीएल से जोड़ने का निर्देश जारी किया है. बिना शिडिंग नया कनेक्शन नहीं दिया जायेगा. क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने बताया कि नयी व्यवस्था से न तो उपभोक्ता को न ही एजेंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement