धनबाद: सदर थाना के जमादार अभिमन्यु सिंह के आतंक से स्टेशन रोड के दुकानदार परेशान हैं. आये दिन जमादार अभिमन्यु सिंह यहां के दुकानदारों के साथ बदसलूकी करते हैं. गाली-गलोज व मारने-पीटने की धमकी देते हैं. बुधवार को देर रात रामचरित चाय दुकान के संचालक उमेश सिंह के छोटे भाई विनोद को गाली-गलोज की.
दुकानदारों की शिकायत पर गुरुवार को जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता, स्टेशन रोड चेंबर अध्यक्ष बुनन राव, सचिव उमेश सिंह व पार्षद अशोक पाल डीएसपी विधि व्यवस्था अमित कुमार से मिले और जमादार के खिलाफ शिकायत की और कार्रवाई की मांग की. डीएसपी श्री कुमार ने संबंधित जमादार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इधर चेंबर अध्यक्ष बुनन राव ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मामले को डीआइजी व आइजी तक ले जाया जायेगा.