डीसी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षणबाघमारा. उपायुक्त प्रशांत कुमार गुरुवार की रात 11.05 बजे औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान लंबे समय से अनुपस्थित तीन चिकित्सकों डॉ संजय कुमार, डॉ साधना सिंह व डॉ गालिफ का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया तथा उनसे शो-कॉज किया. साथ ही चतुर्थवर्गीय कर्मचारी धनेश्वर रविदास, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार दास तथा कर्मी कंचनबाला की हाजिरी काटने का निर्देश दिया. श्री कुमार 11.45 बजे तक केंद्र में मौजूद रहे. वह यहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. जिस वक्त डीसी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, पूरा परिसर अंधेरे में समाया था. इस कारण वह आगे बढ़ गये. लेकिन कुछ देर बाद लौट आये. कहा जा रहा है कि डीसी के आने की सूचना लीक हो गयी थी, इस कारण सभी चिकित्सक व कर्मी पहले से मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में ओवरबर्डन देख उन्होंने बीसीसीएल अधिकारियों को प्लांटेशन करने का निर्देश दिया. मौके पर रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉ मनीष कुमार के अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जफरुल्लाह, ड्रेसर कमरुल होदा, एएनएम आदि मौजूद थे.
तीन डॉक्टरों का वेतन स्थगित, शोकॉज
डीसी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षणबाघमारा. उपायुक्त प्रशांत कुमार गुरुवार की रात 11.05 बजे औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान लंबे समय से अनुपस्थित तीन चिकित्सकों डॉ संजय कुमार, डॉ साधना सिंह व डॉ गालिफ का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया तथा उनसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement