चंद्र किशोर मंडल, उप विकास आयुक्त वर्ष 2014 चुनौतियों भरा रहा. इस साल टेक्सटाइल मार्केट को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो दूसरी ओर लोक सभा और विधान सभा चुनाव को लेकर काफी सतर्क एवं जागरूक रहना पड़ा. दोनों ही मामलों में जिला परिषद और जिला प्रशासन को सफलता मिली. संकल्प : नये वर्ष में जो भी सरकारी काम है उसमें सीमित संसाधन के बावजूद बेहतर करना है, बल्कि उसमें तेजी लानी है. विकास कार्यों में और तेजी आयेगी, ऐसी कामना है. बीपीएल दास , अपर समाहर्ता ( विधि-व्यवस्था) 2014 दो-दो चुनाव हुए, लेकिन सभी शांतिपूर्ण रहे. जिले के सभी लोगों का पूर्ण सहयोग मिला. बीत रहा साल काफी अच्छा रहा. जिले में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी अच्छी रही.संकल्प : नये साल में लोग सुख चैन से रहें. सबके सपने पूरे हों. इसकी कामना करते हैं. सरकार द्वारा जो भी कार्य दिये जाएं उसे समय सीमा में पूरा कर पायें , यही संकल्प है. धनेश झा, महाप्रबंधक, धनबाद एरिया बोर्ड, ऊर्जा विभाग सारा दारोमदार बिजली पर ही है और 2014 के पांच महीने बहुत खराब रहे. लोगों को बिजली नहीं मिली. इस साल डीवीसी ने इतनी शेडिंग की अगर इस साल को शेडिंग इयर कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. लोगों को बिजली नहीं दे पाने का मलाल हमें भी हैं. लेकिन जब सब कुछ अपने हाथ में नहीं होता तो कुछ संभव भी नहीं हो पाता.संकल्प : नये साल में सभी को ऊर्जा मिले, ऐसी आशा है. सब कोई साथ मिल कर झारखंड के विकास में भूमिका निभायेंगे.
2014 को विदाई, 2015 का स्वागत
चंद्र किशोर मंडल, उप विकास आयुक्त वर्ष 2014 चुनौतियों भरा रहा. इस साल टेक्सटाइल मार्केट को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो दूसरी ओर लोक सभा और विधान सभा चुनाव को लेकर काफी सतर्क एवं जागरूक रहना पड़ा. दोनों ही मामलों में जिला परिषद और जिला प्रशासन को सफलता मिली. संकल्प : नये वर्ष में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement