धनबाद: डीआरएम सुधीर कुमार रेल अधिकारियों के साथ मंगलवार को धनबाद स्टेशन पहुंचे. एक यात्री को ब्रिज पर आम खाने व छिलका फेंक कर गंदगी फैलाने से नाराज हो गये. उन्होंने यात्री को फटकार लगायी और टीटीइ को बुला कर जुर्माना लगाया.
यात्री को तीन सौ रुपये जुर्माना भरना पड़ा. उसके बाद डीआरएम ने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया.
कहीं कोई गंदगी नजर नहीं आयी. खुश होकर उन्होंने स्टेशन मैनेजर एके पासवान व स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद कुमार गुप्ता को एक-एक हजार रुपये पुरस्कार दिये. फिर धनबाद से तेतुलमारी स्टेशन गये और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. वहां से लौटने के बाद रात पौने नौ बजे डीआरएम समेत अन्य अधिकारी सिंदरी गये.