बलियापुर: बेलगड़िया कॉलोनी के लिए मंगलवार को जमीन का सीमांकन करने आये प्रशासनिक अधिकारियों का पांच रैयतों ने विरोध किया. पुलिस पांचों को पकड़ कर थाना ले आयी है.
देर शाम भांड भरा कर पुलिस ने पांचों को छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी बेलगड़िया पहुंचे. जमीन सीमांकन का काम चल रहा था. इसी दौरान बेलगड़िया के मदन महतो, गौतम महतो, राजेश गोराईं, मुकुल महतो व सोनू कुमार ने इसका विरोध शुरू कर दिया.
उनका कहना था कि उक्त जमीन उनकी है. जमीन का सीमांकन नहीं करने देंगे. इस पर पुलिस उक्त लोगों को पकड़ थाना ले आयी. अधिकारियों ने कहा कि बेलगड़िया में करीब 45 एकड़ जमीन पर दो हजार यूनिट बनेगा, जिसका सीमांकन हो रहा है. 37.56 एकड़ जमीन का सीमांकन का काम पूरा कर लिया गया है. मौके पर सीओ विशान कुमार, बीडीओ प्रकाश कुमार, सिंदरी इंस्पेक्टर अशोक चौधरी, जरेडा प्रभारी गोपाल जी, बलियापुर थाना प्रभारी हरिश पाठक, तिसरा थाना प्रभारी मधुसूदन डे, सिंदरी थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह मौजूद थे.