23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद बार में एक करोड़ से अधिक का घोटाला

धनबाद : धनबाद बार में एक करोड़, 25 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. यह खुलासा वर्ष 2012-13 एवं 2013 -14 की ऑडिट रिपोर्ट से हुआ है. इस मामले में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय ने धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल एवं सचिव देवी शरण सिन्हा को पत्र […]

धनबाद : धनबाद बार में एक करोड़, 25 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. यह खुलासा वर्ष 2012-13 एवं 2013 -14 की ऑडिट रिपोर्ट से हुआ है. इस मामले में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय ने धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल एवं सचिव देवी शरण सिन्हा को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की बात कही है.
बताया जाता है कि पिछले दो वर्षो में कराये गये कार्यो के वाउचर, रजिस्टर एवं मिनट्स सही नहीं पाये गये हैं. भवन निर्माण का जिम्मा बार मेंबर को दिये जाने थे, उसे आउट साइडर को दे दिया गया है. इस संबंध में ऑडिट टीम ने ब्योरा मांगा तो अधिकारियों ने ब्योरा नहीं दिया. मालूम हो कि इससे पहले धनबाद बार के सदस्य पीयूष कुमार तिवारी, दीपक साह, ललन गुप्ता, विजय नारायण प्रसाद, सत्येंद्र राम ने बार के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखा था.
उसके बाद झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला, बालेश्वर सिंह, परमेश्वर मंडल, राधेश्याम गोस्वामी, प्रयाग महतो, अमर सिंह, राम सेवक सिंह, अनिल कुमार महतो ने भी बार काउंसिल को एफआइआर दर्ज कराने का सुझाव दिया था. तब इस आलोक में झारखंड बार काउंसिल ने अंजलि एंड एसोसिएट से ऑडिट कराया, जिसमें इस तरह की गड़बड़ियां सामने आयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें