श्रम अधीक्षक ने किया दो ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षणसंवाददाता. धनबादश्रम अधीक्षक, धनबाद राकेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को निरसा के दो ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया. इसमें उन्होंने भट्ठा मालिकों से पूछताछ की कि उनके यहां के श्रमिकों के बच्चे स्कूल जाते हैं या नहीं. स्कूल जाते हैं तो कहां जाते या नामांकित हैं. दरअसल शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) 2009 के तहत सभी बच्चों को उनका शिक्षा का अधिकार मिलना है. मामले में मानवाधिकार आयोग ने जवाब मांगा है और पूरे जिले को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. श्री सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि ईंट भट्ठा में स्थानीय श्रमिक ही काम कर रहे हैं, जिनके बच्चे आसपास के स्कूलों में जाते हैं. इसी तरह जिले के सभी प्रखंडों में स्थित सभी ईंट भट्ठों का बारी-बारी से औचक निरीक्षण किया जायेगा. ईंट भट्ठों से रिपोर्ट मिलने के बाद ऐसे श्रमिकों का पंजीयन कराया जायेगा, जिनका अबतक पंजीयन नहीं हुआ है. साथ ही उनके बच्चों को झारखंड भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा.सहायक श्रमायुक्त ने दिया जांच का आदेशसहायक श्रमायुक्त, धनबाद राजेश प्रसाद ने श्रम अधीक्षक धनबाद एवं सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को मामले में जांच का आदेश दिया है. उन्होंने उपायुक्त के निर्देश पर जिले में चिमनी ईंट भट्ठा में मजदूरों की दयनीय स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. श्री कुमार ने विभिन्न बिंदुओं पर संयुक्त रूप से स्थलीय जांच कर एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद उसे उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ईंट भट्ठा मजदूरों के बच्चों पर श्रम विभाग की नजर
श्रम अधीक्षक ने किया दो ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षणसंवाददाता. धनबादश्रम अधीक्षक, धनबाद राकेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को निरसा के दो ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया. इसमें उन्होंने भट्ठा मालिकों से पूछताछ की कि उनके यहां के श्रमिकों के बच्चे स्कूल जाते हैं या नहीं. स्कूल जाते हैं तो कहां जाते या नामांकित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement