धनबाद: नव वर्ष के आगमन को लेकर क्लब व होटलों में भव्य तैयारी की जा रही है. यूनियन क्लब में कुछ खास तैयारी की जा रही है. 31 की शाम बॉलीवुड की महफिल सजेगी. बॉलीवुड की आइटम गल्र्स मून दास व दीप शिखा का जलवा दिखेगा. गोवा के पेडरो सलसेटेका की जोड़ी कमाल की होगी.
बॉलीवुड के शमशेर खान की एंकरिंग व रॉलीवुड बैंड कोलकाता व ऋषि के डीजे की धुन होगी. बॉलीवुड की एक्टर व मॉडल परिजात अपनी अदाओं से लोगों का मनोरंजन करेंगी.
इधर धनबाद क्लब में पहली बार हुक्का को इंट्रोडय़ूस किया गया है. क्लब में 27 दिसंबर को फैशन शो का आयोजन किया गया है. 31 की शाम लीडिंग डांस ट्रप का जलवा रहेगा. फेमस टीवी एक्ट्रेस जसवीर कौर व मिस इंडिया (2006) अमृता पटकी कार्यक्रम में भाग लेंगी. सारे गामा पा की की विनर अमिका शैल व प्ले बैक सिंगर अमित फुहार की जोड़ी कमाल की होगी. मशहूर डीजे हुसैन की धुन पर आइटम गल्र्स जलवा बिखेरेंगी.