मासस व भाजपा के समर्थकों ने एक दूसरे पर लगाया आरोपदेर रात थाना में जमे रहे विधायक पुत्रबलियापुर. बलियापुर थाना अंतर्गत छाताबाद मोदीडीह में गुरुवार को एक दूसरे का झंडा जलाने के सवाल पर तनाव व्याप्त है. इसको लेकर मासस व भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं ने थाना में आवेदन लिख कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मासस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो के आवेदन के अनुसार भाजपा नेता प्रमुख सिंह, विश्वनाथ गोराईं, महावीर महतो व क्रांति महतो आज विधायक फूलचंद मंडल की जीत पर विजय जुलूस निकाले हुए थे. इसी दौैरान मोदीडीह गांव में मासस प्रत्याशी आनंद महतो का पोस्टर लगा हुआ था, जिसे उक्त लोगों ने फाड़ दिया. इससे संगठन का अपमान हुआ है. इस दौरान विरोध कर रहे मासस कार्यकर्ता मंगल महतो व धीरेन महतो से छिनतई भी की गयी. दूसरी ओर, प्रमुख सिंह ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि आनंद महतो के पुत्र बबलू महतो, दीपक महतो, राजू महतो व मंगल महतो ने भाजपा का झंडा जला दिया. उन पर कार्रवाई की जाये. इधर, देर रात तक विधायक पुत्र धरनीधर मंडल बलियापुर थाना में जमे हुए थे. उनके जाते ही मासस की टीम भी थाना पहुंच गयी. पुलिस का कहना है कि शांति भंग नहीं होने दिया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है.
झंडा फाड़ने के सवाल पर बलियापुर में तनाव
मासस व भाजपा के समर्थकों ने एक दूसरे पर लगाया आरोपदेर रात थाना में जमे रहे विधायक पुत्रबलियापुर. बलियापुर थाना अंतर्गत छाताबाद मोदीडीह में गुरुवार को एक दूसरे का झंडा जलाने के सवाल पर तनाव व्याप्त है. इसको लेकर मासस व भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं ने थाना में आवेदन लिख कर कार्रवाई की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement