28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार बेटों की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी

धनबाद: कानून तोड़ा. केस हुआ. पुलिस जांच में दोषी पाये गये. पुलिस की नजर में फरार हैं. अब उल्टा ही पीड़ित पक्ष पर मुकदमा करवा दिया. करीब ढाई महीने पूर्व 28 सितंबर को धनबाद थाना में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें धीरेंद्रपुरम निवासी अमृत सिंह एवं राजा सिंह पर वहीं के मातृ छाया अपार्टमेंट […]

धनबाद: कानून तोड़ा. केस हुआ. पुलिस जांच में दोषी पाये गये. पुलिस की नजर में फरार हैं. अब उल्टा ही पीड़ित पक्ष पर मुकदमा करवा दिया. करीब ढाई महीने पूर्व 28 सितंबर को धनबाद थाना में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें धीरेंद्रपुरम निवासी अमृत सिंह एवं राजा सिंह पर वहीं के मातृ छाया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 का ताला तोड़ने का आरोप था.

उस मामले में अमृत व राजा फरार हैं. इस बीच दोनों की मां धीरेंद्रपुरम कॉलोनी निवासी नीलम सिंह ने बुधवार को सरायढेला निवासी अमित सिंह, राजीव सिंह व मृत्युंजय सिंह के खिलाफ मारपीट, हथियार के बल धमकी देने और घर में रखे जरूरी कागजात व रुपये चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हथियार के बल घर में घुसा : स्वर्गीय विनोद सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने अपने लिखित बयान में कहा कि वह 23 दिसंबर को अपने घर में सोयी हुई थी. सुबह पांच बजे खिड़की का शीशा टूटने की आवाज आयी. वह उठ कर बैठ गयी. उस दौरान वह घर में अकेली थी. खिड़की के पास जैसी ही पहुंची, वैसे ही अमित सिंह, राजीव सिंह व मृत्युंजय सिंह वहां पहुंच गये. जबरन दरवाजा खोलवा दिया. तीनों नीलम सिंह के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे. अमित ने पिस्तौल निकाल कर उन्हें सटा दिया और गोली मारने की धमकी दी. तीनों ने उन्हें कहा कि तुम्हारा दोनों बेटा हमसे माफी मांगे, नहीं तो दोनों को जान से मार देंगे. फिर वे लोग उनकी आलमारी की चाभी व फ्लैट एग्रीमेंट का कागज मांगने लगे. नीलम कागज देने में आना कानी करने लगी. इस दौरान घर में रखी चाभी उठायी और आलमारी खोल उसमें रखे फ्लैट एग्रीमेंट के कागजात, अन्य कागजात व 40 हजार रुपया ले लिया. पूरी घटना होने के बाद उन्होंने थाना पहुंच मामला दर्ज कराया.

राजीव व मृत्युंजय धनबाद से बाहर : अमित व राजीव के पिता दारोगा सिंह ने बताया कि मेरे दोनों बेटे व उसके दोस्त को नीलम सिंह झूठे केस में फंसा रही है. मेरा पुत्र राजीव पर जानलेवा हमला किया गया था. राजीव ने इसके खिलाफ धनबाद व बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसी कारण नीलम सिंह मेरे पुत्र व मृत्युंजय को झूठा केस में फंसाना चाह रही है. राजीव व मृत्युंजय व्यवसाय के काम से पटना व गया में 15 दिसंबर से हैं. दोनों के मोबाइल लोकेशन से भी पता चल जायेगा. मेरे ऑफिस के सीसी टीवी कैमरा व अन्य जांच के बाद सब कुछ साफ हो जायेगा. इस संबंध में बुधवार को दारोगा सिंह ने एसपी व डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) को लिखित आवेदन दिया है जिसमें पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें