धनबाद: मान्यता के लिए धनबाद रेल मंडल के यूनियन चुनाव में बाजी इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) के हाथ रही. सबसे अधिक मतों के साथ वह नंबर एक पर रही. रेलवे ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार की दोपहर चुनाव परिणाम घोषित किये गये. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई.
पहले चक्र से ही इसीआरकेयू ने जो बढ़त बनायी वह अंतिम चक्र तक कायम रही. मतदान 25-27 अप्रैल तक हुआ. एडीआरएम राजेश मोहन व सीनियर डीपीओ मनोज कुमार ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. पिछली बार धनबाद मंडल में नंबर वन पर रहा पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ (पीएमआरएमएस) इस बार सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया.
सुबह से ही सस्पेंस : वैसे मतदान के बाद ही जीत को लेकर कई तरह के कयास थे. जिन नेताओं ने अलग राह पकड़ी है क्या वे चुनाव परिणाम को प्रभावित कर पायेंगे. वोटरों की गोलबंदी का कोई फायदा मिलेगा या नहीं. सुबह आठ बजे से पहले परिणाम को लेकर कई तरह के सस्पेंस थे लेकिन रिजल्ट आते ही सब कुछ साफ हो गया.
सबसे ज्यादा वोटर, सबसे पहले रिजल्ट : जोन में सबसे ज्यादा वोटर धनबाद मंडल में हैं, लेकिन सबसे पहले रिजल्ट भी यहीं से आया. चुनाव संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले सीनियर डीपीओ मनोज कुमार के अनुसार- बेहतर ढंग से चुनाव को मुकाम तक पहुंचाने में सभी का सहयोग रहा. यूनियनें व रेलकर्मी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. चुनाव के लिए जो टीम तैयार की गयी थी उसने भी बखूबी अपने काम को अंजाम दिया.