19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी में फूलचंद ने खिलाया फूल

धनबाद: 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने मासस प्रत्याशी आनंद महतो को 6548 वोटों से हरा कर लगातार दूसरी बार विधायक बने. वर्ष 2000 में वह पहली बार विधायक बने. 2005 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, हालांकि भाजपा प्रत्याशी रहे राजकिशोर महतो सफल रहे थे. 2009 में वह झाविमो […]

धनबाद: 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने मासस प्रत्याशी आनंद महतो को 6548 वोटों से हरा कर लगातार दूसरी बार विधायक बने. वर्ष 2000 में वह पहली बार विधायक बने. 2005 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, हालांकि भाजपा प्रत्याशी रहे राजकिशोर महतो सफल रहे थे.

2009 में वह झाविमो में चले गये और फिर सिंदरी का प्रतिनिधित्व किया. अभी हाल में वह भाजपा में आये और टिकट लेने में सफल रहे और जीत भी दर्ज की. इस बार उन्हें फूलचंद मंडल को कुल 58,623 मत मत मिले. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मासस प्रत्याशी आनंद महतो 52,075 मत ही हासिल कर सके.

कभी आगे, कभी पीछे : मतगणना शुरू होने के बाद भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल की बढ़त पर प्रवेश द्वार के समक्ष उनके कैंप में नारे लगने शुरू हो गये. स्थिति पक्ष में आते देख श्री मंडल मतगणना केंद्र में गये और लगातार वहीं रहे. इधर, टेंट में उनके पुत्र आशीष ने मोरचा संभाला हुआ था. कैंप में सिर्फ बरवाअड्डा व गोविंदपुर के कार्यकर्ता ही थे. 11.30 बजे जब गोविंदपुर इलाके की मतगणना चल रही थी, तो लगातार झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम की बढ़त होने लगी.

भाजपा टेंट में खामोशी छाने लगी. पंडाल में बैठे बरवाअड्डा के भाजपाई यह कहने लगे कि लगता है कि गोविंदपुर में कार्यकर्ताओं ने भितरघात किया है. गोविंदपुर के बाद जब बलियापुर की मतगणना शुरू हुई तो मासस की बढ़त होने पर भी भाजपाई इस बात से खुश होने लगे कि भाजपा से काफी बढ़त रखने वाले मन्नू आलम को अब आगे वह बढ़त नहीं मिलेगी. स्थिति यह थी कि मासस की बढ़त पर भाजपा के पंडाल में नारा लगते थे. बलियापुर की मतगणना में सिर्फ दो प्रत्याशियों की ही बढ़त होती गयी. मामूली बढ़त फूलचंद की थी. इनसे थोड़े पीछे मासस प्रत्याशी आनंद महतो थे.

12 राउंड के बाद आनंद महतो अपनी स्थिति बेहतर होते देख पंडाल में पहुंचे, पर चेहरे पर वह मुस्कान नहीं थी. अंतिम दौर में जब सिंदरी शहर व आसपास की मतगणना शुरू हुई, तो एक बार फिर भाजपा के पंडाल में खुशी की लहर दौड़ गयी. फूलचंद फिर जोरदार तरीके से बढ़त बनाने लगे. हार-जीत के भय से सिंदरी टाउन एरिया के कार्यकर्ता जो कैंप के पीछे मैदान में आराम कर रहे थे, वह भी बढ़त की सूचना पर पहुंच गये. अंतिम राउंड में 3.15 बजे फूलचंद ने आनंद महतो को करीब 6548 मतों से पराजित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें