धनबाद: धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन में भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस में रेणुकोट व नगरउंटारी स्टेशन के बीच गुरुवार तड़के सवा तीन बजे डकैतों ने यात्रियों को हथियार का भय दिखा कर नकदी समेत बीस लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली.
सभी अपराध टाई, शर्ट व पैंट पहने थे. चेहरे को नकाब से ढक रखा था. एस वन से एस सेवन तक सात कोच में डाका डाला गया. एक सौ से अधिक यात्रियों से संपत्ति लूटी गयीं. डकैत नगरउंटारी आउटर सिग्नल पर चेन पुलिंग कर उतर गये. गढ़वा स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा मचाया. ट्रेन में टीटीई व स्कार्ट पार्टी नहीं थी. एसआरपी प्रशांत कुमार कर्ण ने कहा कि यात्रियों ने लिखित शिकायत गढ़वा रेल थाना में की है.
जिसे रेणुकोट रेल थाना भेज दिया गया है. एफआइआर रेणुकोट में होगी. धनबाद में ट्रेन के आने पर उन्होंने भी यात्रियों से पूछताछ की. यात्रियों में झारखंड, बंगाल व मणिपुर समेत अन्य राज्यों के यात्री थे. मणिपुर के अरुण कुमार ने कहा कि एक-दो अपराधी पकड़े गये, लेकिन बाकी साथियों ने यात्रियों पर पथराव कर छुड़ा लिया. पथराव में लगभग पच्चीस यात्री घायल हो गये. जिसे गढ़वा में इलाज कराया गया. यात्रियों को चेहरे व अन्य हिस्से में चोट लगी है.