धनबाद: मतगणना केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर स्थित आइटीआइ भवन में खुले में रखी लगभग दो सौ इवीएम को ले कर सोमवार को यहां खूब हंगामा हुआ. तीन घंटे से अधिक देर तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. सभी प्रत्याशियों या उनके एजेंट को स्ट्रांग रूम का सील दिखाया गया. साथ ही बरामद इवीएम का भी डेमो कराया गया. इस मामले में डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर से शो-कॉज किया गया है. प्रशासन का कहना है कि खुले में पड़ी इवीएम रिजेक्टेड और रिजर्व थीं और उनका चुनाव में इस्तेमाल नहीं हुआ है.
क्या है पूरा मामला : अपराह्न एक बजे के करीब सूचना मिली की राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर स्थित आइटीआइ भवन में इवीएम बदली जा रही है. एक दल के कुछ समर्थकों ने यह हल्ला किया. देखते ही देखते ही स्ट्रांग रूम के बाहर पंडालों में जमा विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक आइटीआइ भवन के मैदान में जमा हो गये.
धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा, टुंडी से जेवीएम प्रत्याशी डा. सबा अहमद, झरिया से मासस प्रत्याशी रुस्तम अंसारी पहले पहुंचने वाले प्रत्याशियों में थे. प्रत्याशियों के समर्थक जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. भाजपा समर्थक जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगा रहे थे, वहीं भाजपा विरोधी दलों के सदस्य इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे थे. इतने में कुछ समर्थक इवीएम तोड़ने की कोशिश करने लगे. तब प्रशासन हरकत में आया.
डीसी के आने पर शांत हुआ मामला
हंगामा बढ़ने लगा तो पहले एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव पहुंचे. स्थिति बिगड़ती देख खुद डीसी प्रशांत कुमार सीधे आइटीआइ भवन पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद माइक से घोषणा कर सारे प्रत्याशी या उनके एजेंट को स्ट्रांग रूम बुलाया गया. सभी छह स्ट्रांग रूम का सील दिखाया गया. फिर डीसी ने सभी प्रत्याशियों को इवीएम चालू कर दिखाया. सभी इवीएम में जीरो पोल दिखा. इसके बाद सारे प्रत्याशी संतुष्ट हुए.
इवीएम से कोई छेड़-छाड़ नहीं : डीसी
डीसी प्रशांत कुमार ने कहा कि इवीएम बदलने या छेड़-छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है. डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर विपिन बिहारी ने रिजेक्टेट इवीएम को अति उत्साह में आज ही बाहर निकाल कर गलत किया है. सभी इवीएम को काउंटिंग के बाद निकालने का आदेश था. इस मामले में डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर को शो-कॉज किया गया है. जवाब के बाद कार्रवाई की जायेगी.