19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन जीने की कला सिखाती है शिक्षा व प्रतिस्पर्द्धा : शिवपाल

21 बोक 51 – पुरस्कृत विद्यार्थियों के साथ मुख्य अतिथि व अन्य 21 बोक 52 – स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं21 बोक 53 – समूह गीत प्रस्तुत करते प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं21 बोक 54 – गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं21 बोक 55 – असामी नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं21 बोक 56 – कार्यक्रम में उमड़ी […]

21 बोक 51 – पुरस्कृत विद्यार्थियों के साथ मुख्य अतिथि व अन्य 21 बोक 52 – स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं21 बोक 53 – समूह गीत प्रस्तुत करते प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं21 बोक 54 – गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं21 बोक 55 – असामी नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं21 बोक 56 – कार्यक्रम में उमड़ी अभिभावकों की भीड़- एमजीएम विद्यालय का 28 वां वार्षिकोत्सवसंवाददाता, बोकारोसेक्टर चार स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के सीनियर विंग का 28 वां वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि हजारीबाग के जिला न्यायाधीश शिवपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि बीएसएल जीएम डी चटोपाध्याय, फादर जैकब थॉमस, फादर जोबी पीटर ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि ने कहा : शिक्षा व प्रतिस्पर्द्धा ही मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है. देश के सच्चे नागरिक बनने के गुण विद्यार्थियों को विद्यालय से ही हासिल होती है. फादर जैकब ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विद्यालय में 25 वर्ष पूरी करने वाली शिक्षिका प्रभा यादव सहित कर्मी मुबारक अंसारी, विश्वजीत प्रसाद, शिवलाल प्रसाद, सरजुद्दीन अंसारी, अंजली लकड़ा को विद्यालय में लंबी सेवा के लिए सम्मानित किया. इसके अलावा विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले कक्षा नौ से 12 वीं के विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत, समूह गीत, नृत्य, एकल नृत्य व लघु नाटिका की प्रस्तुति को अतिथियों ने सराहा. मौके पर पूनम झा, नीलांजना, केजे वर्गिस, संगीता मिश्र सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें