27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाअड्डा के युवक ने ठगा 5.5 लाख

धनबाद : बीसीसीएल में नौकरी देने के नाम पर बर्दवान जिले के अंडाल थाना के डिगनाला गांव निवासी भास्कर फरफरिया नामक युवक से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. युवक को मार्च माह में नौकरी ज्वाइनिंग का पत्र भी दे दिया गया था. जांच में पत्र जाली निकला तो पीड़ित ने […]

धनबाद : बीसीसीएल में नौकरी देने के नाम पर बर्दवान जिले के अंडाल थाना के डिगनाला गांव निवासी भास्कर फरफरिया नामक युवक से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. युवक को मार्च माह में नौकरी ज्वाइनिंग का पत्र भी दे दिया गया था. जांच में पत्र जाली निकला तो पीड़ित ने रकम वापसी का दबाव बनाया.
अपने परिजनों के साथ पीड़ित शुक्रवार को धनबाद पहुंचा तो पैसे लेने वाले बरवाअड्डा मुर्राडीह निवासी सुनील गोराईं के चालक समेत अन्य लोगों ने स्टेशन रोड में मारपीट की. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये और चालक इसलाम मियां को पकड़ लिया. और लोग भाग निकले. भास्कर ने पुलिस को बताया कि पैसे दिये जाने का एग्रीमेंट है, जिसमें कथित रूप से साढ़े पांच लाख रुपये सुनील ने लिया था. सुनील का एक आइकार्ड भी है जिसमें उसके बीसीसीएल कर्मचारी होने का प्रमाण है. ज्वाइनिंग लेटर में सुनील को केटेगरी वन में पीबी कोलियरी में ज्वाइनिंग की बात का उल्लेख है. पर्सनल मैनेजर (एमपी एंड आर) के हस्ताक्षर से ज्वाइनिंग लेटर जारी किया गया है. मुख्य महाप्रबंधक के नाम जारी पत्र की प्रति जीएम सिस्टम कोयला भवन, डिप्टी सीपीएम पीबी एरिया व प्रोजेक्ट ऑफिसर पीबी एरिया को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें