बरवाअड्डा ़ जनवरी माह में इंडियन ऑयल का डिपो जसीडीह चालू हो जायेगा. धनबाद डिपो को चरणबद्घ तरीके से शिफ्ट किया जायेगा़ ये बातें ऑल इंडिया रीटेल हेड इंद्रजीत बोस ने शनिवार को भारत सर्विस स्टेशन बरवाअड्डा में पत्रकारों से कही़ उन्हांेने कहा कि धनबाद घनी आबादी वाली जगह है, जिस कारण डिपो को क्रमबद्घ तरीके से जसीडीह में शिफ्ट किया जायेगा, जिसमें समय लगेगा़ जसीडीह में पर्याप्त जगह होने के कारण वहां सुविधा मिलेगी. कहा कि इंडियन ऑयल मानक भारत स्टेज फोर जल्द ही पूरे देश में लागू किया जायेगा़ इससे प्रदूषण में काफी कमी आयेगी़ पेट्रोलियम के क्षेत्र में निजी कंपनी आने के सवाल पर श्री बोस ने कहा कि इंडियन ऑयल पब्लिक सेवा के लिए कटिबद्घ है. इससे पूर्व भारत सर्विस स्टेशन बरवाअड्डा पहुंचने पर झारख्ंाड प्रदेश डीलर पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने उनका स्वागत गुलदस्ता देकर किया़ वहीं उनके आगमन पर गजल संध्या का आयोजन किया़ गजल गायक सुशील बवेजा ने एक से बढ़ कर एक गजल गाये. मौके पर इंडियन ऑयल के जेनरल मेनेजर आरएस दाहीया, डीजीएम नाजमी, प्रतीक चटर्जी, आरएस तुलसी समेत झारखंड व बंगाल के दर्जनों डीलर मौजूद थे़
BREAKING NEWS
इंडियन ऑयल का डिपो जनवरी में जसीडीह में : बोस
बरवाअड्डा ़ जनवरी माह में इंडियन ऑयल का डिपो जसीडीह चालू हो जायेगा. धनबाद डिपो को चरणबद्घ तरीके से शिफ्ट किया जायेगा़ ये बातें ऑल इंडिया रीटेल हेड इंद्रजीत बोस ने शनिवार को भारत सर्विस स्टेशन बरवाअड्डा में पत्रकारों से कही़ उन्हांेने कहा कि धनबाद घनी आबादी वाली जगह है, जिस कारण डिपो को क्रमबद्घ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement