धनबाद: धनबाद थाना में मैथन लूटकांड के आरोपी दुर्गापुर निवासी बादल चंद्र डे की मौत के मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. धनबाद थाना के एएसआइ ओडी अफसर रामाशीष प्रसाद यादव के प्रतिवेदन पर दर्ज यूडी केस की जांच दारोगा बी पासवान करेंगे.
क्या है प्रतिवेदन में: थाना प्रभारी के नाम प्रतिवेदन में एएसआइ रामाशीष प्रसाद यादव ने कहा कि वह थाना में नाइट ओडी में थे. पहरा डय़ूटी, मैथन ओपी के एएसआइ व कांस्टेबल ने बताया कि हवालात में बंद व्यक्ति मैथन लूटकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है. शाम छह बजे कोर्ट कार्यालय बंद हो जाने के कारण पेशी नहीं हो सकी.सुरक्षा के लिए थाना में रखा गया है. सुबह सात बजे शौचालय के लिए बादल को ले जाया गया, जहां उसने अपनी कमीज से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामले में थाना प्रभारी से आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया गया. इसी आलोक में यूडी केस दर्ज किया गया है.
चौबीस घंटे की मशक्कत के बाद केस : पुलिस पदाधिकारी रविवार से ही कस्टोडियल डेथ को लेकर माथापच्ची करते रहे. यूडी कैसे दर्ज हो और वादी कौन बने इस पर मंथन चला. नियमानुसार ओडी पदाधिकारी को ही वादी बनाने का फैसला हुआ. अंतत: सोमवार की शाम आठ बजे रविवार की तिथि को ही यूडी केस दर्ज किया गया.
एसपी ने की पूछताछ : एसपी अनूप टी मैथ्यू ने आत्महत्या मामले में सोमवार को ओडी अफसर एएसआइ रामाशीष प्रसाद यादव, कांस्टेबल अनिल यादव, सुधीर कुमार, चिरकुंडा इंस्पेक्टर एसएस कुजूर व कुमारधुबी ओपी प्रभारी राम अनूप महतो से पूछताछ की.