वरीय संवाददाताधनबाद. पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकवादियों द्वारा की गयी हिंसक घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. धनबाद एसपी ने सभी थानेदारों को मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. एसपी के आदेश में कहा गया है कि थानेदार भीड़-भाड़ वाले इलाके, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल आदि क्षेत्रों में निगरानी रखें. अनजान लोगों पर कड़ी नजर रखें. स्कूलों की सुरक्षा को लेकर विशेष हिदायत दी गयी है. थानेदारों से कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य से समन्वय बनायें. टिकायापाड़ा में मारपीट, थाने में समझौताधनबाद. टैंकर के धक्के से जख्मी पुत्री के इलाज की मांग कर रहे व्यक्ति के साथ शुक्रवार की शाम मारपीट की गयी. मारपीट के बाद हंगामा होने लगा. दोनों पक्ष धनसार थाना पहुंचे. थाना में समझौता हो गया. धक्का मारने वाले टैंकर मालिक की ओर से एक लाख 60 हजार रुपये बच्चों को इलाज के लिए दिया गया. धनसार कोलियरी में चोरीधनबाद. धनसार कोलियरी में गुरुवार की रात चोरों ने इकेजी सावेल मशीन से 35 हजार रुपये का पाट्र्स चुरा लिया. परियोजना पदाधिकारी बीके मिश्रा ने धनसार थाना में इस संबंध में एफआइआर दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
पेशावर की घटना के बाद धनबाद में अलर्ट
वरीय संवाददाताधनबाद. पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकवादियों द्वारा की गयी हिंसक घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. धनबाद एसपी ने सभी थानेदारों को मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. एसपी के आदेश में कहा गया है कि थानेदार भीड़-भाड़ वाले इलाके, बस स्टैंड, रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement