वरीय संवाददाता, धनबाद ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने बुधवार को राजस्व को लेकर बैठक की. उन्होंने धनबाद सर्किल को 26 करोड़, 16 लाख रुपये इस माह में हर हाल में वसूली का निर्देश दिया. इसमें धनबाद डिवीजन को आठ करोड़, 90 लाख, गोविंदपुर को तीन करोड़, 43 लाख, निरसा को 4.64 लाख रुपये वसूली करने को कहा है. 50 हजार रुपये बकाया वाले की लाइन कटेगी बैठक में उन्होंने सभी सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया कि कंप्यूटर से इसी सप्ताह बकायेदारों की सूची आ जायेगी. सबसे पहले इसी सप्ताह से 50 हजार रुपये वाले की लाइन काट दें. बरवाअड्डा में आज भी बिजली नहीं रहेगी बरवाअड्डा फीडर में गुरुवार को एनएच के नये पोल में तार बिछाने के कारण काशीटांड़, बरवाअड्डा व आसपास के क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी यहां के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने दी. शहर में छह घंटे की शेडिंग जारी इधर, डीवीसी की ओर से शहरी क्षेत्र में छह घंटे की शेडिंग बरकरार है. सुबह और शाम में बिजली मिलने से लोगों को परेशानी बढ़ा दी है.स्टील गेट में एक टाइम भी जलापूर्ति नहीं हुई : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक स्टील गेट में एक टाइम भी जलापूर्ति नहीं हुई, जबकि शाम को 15 जगहों पर जलापूर्ति नहीं हुई. बताया कि मटकुरिया, पुलिस लाइन एवं पॉलिटेक्निक छोड़ कहीं भी शाम को जलापूर्ति नहीं हुई.
-ऊर्जा विभाग : 26 करोड़ राजस्व वसूली का निर्देश
वरीय संवाददाता, धनबाद ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने बुधवार को राजस्व को लेकर बैठक की. उन्होंने धनबाद सर्किल को 26 करोड़, 16 लाख रुपये इस माह में हर हाल में वसूली का निर्देश दिया. इसमें धनबाद डिवीजन को आठ करोड़, 90 लाख, गोविंदपुर को तीन करोड़, 43 लाख, निरसा को 4.64 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement