धनबाद: नगर निगम की ओर से दो माह पहले पंडित क्लिनिक से सुशीला अपार्टमेंट तक पीसीसी सड़क बनी. योजना का शिलान्यास 16.10.2014 को हुआ. सुन कर आश्चर्य होगा कि योजना का शिलान्यास करने जेल में बंद पार्षद मनोरंजन कुमार भी आये हुए थे.
यह बताता है वहां लगा शिलान्यास पट्ट. उसमें साफ शब्दों में लिखा है ‘माननीय महापौर इंदु देवी, माननीय उप महापौर नीरज सिंह, माननीय पार्षद मनोरंजन कुमार के कर कमलों द्वारा पंडित क्लिनिक मोड़ से सुशीला अपार्टमेंट तक पथ निर्माण का शिलान्यास संपन्न हुआ.’ नगर आयुक्त एके बंका व कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला का भी नाम शिलापट्ट में अंकित है. जबकि पार्षद मनोरंजन कुमार हत्या मामले में पिछले छह महीने से जेल में बंद हैं. इधर नगर आयुक्त एके बंका ने कहा कि योजना का शिलान्यास करने नहीं गया था. शिलापट्ट में क्या लिखा है, इसकी जानकारी नहीं है. संज्ञान में आया है. आगे कार्रवाई होगी.
दो माह में जजर्र हो गयी सड़क : कमीशनखोरी के चक्कर में निगम की योजनाओं का बेड़ा गर्क हो रहा है. कमीशन देकर ठेकेदार अपनी मरजी के मालिक बन बैठे हैं. जैसे-तैसे सड़क-नाली व बिल्डिंग वर्क का काम कर सरकारी खजाना लूट रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण है पंडित क्लिनिक से सुशीला अपार्टमेंट तक पीसीसी का. दस लाख की लागत से दो माह पहले यह पीसीसी सड़क बनी. दो माह में ही सड़क जजर्र हो गयी है. जहां-तहां गड्ढा हो गया है. आगे क्या होगा, सिका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
मामला संज्ञान में नहीं
मामला संज्ञान में नहीं है. दो माह में सड़क जजर्र हो गयी है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. संवेदक का पैसा रोका जायेगा. संबंधित अभियंता से कारणपृच्छा किया जायेगा.
एके बंका, नगर आयुक्त