23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन अदालत में 111 मामलों का निष्पादन

संवाददाता, धनबाद धनबाद रेल मंडल मुख्यालय के पार्क में सोमवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित इस अदालत का उद्देश्य पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों की विभिन्न शिकायतों यथा अनुदान राशि, अर्जित अवकाश का नकदीकरण, वेतन निर्धारण की विसंगतियों से उत्पन्न पेंशन संबंधी शिकायतों […]

संवाददाता, धनबाद धनबाद रेल मंडल मुख्यालय के पार्क में सोमवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित इस अदालत का उद्देश्य पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों की विभिन्न शिकायतों यथा अनुदान राशि, अर्जित अवकाश का नकदीकरण, वेतन निर्धारण की विसंगतियों से उत्पन्न पेंशन संबंधी शिकायतों एवं अन्य मुद्दों का न्यायोचित निष्पादन करना था. पेंशन अदालत में दूर दराज से रिटायर रेल कर्मी व मृत परिवार के लोग पहुंचे थे. 111 मामलों का हुआ निष्पादन पेंशन अदालत में कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 111 मामले पेंशन अदालत से संबंधित पाये गये. 28 मामले भुगतान के पाये गये जिनका भुगतान पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों के पक्ष में किया गया. सभी भुगतान डीआरएम बीबी सिंह ने किया. रिटायर कर्मी व मृत कर्मचारियों के आश्रितों को चेक के माध्यम से 782543 रुपये दिये गये. 32 मामले पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन के संशोधन से संबंधित थे जिनका नियमानुसार संशोधन कर सूचित किया गया. चार मामले पारिवारिक पेंशन से संबंधित तथा अन्य 47 मामले भुगतान से संबंधित थे. सभी को यथोचित कार्यवाही कर जवाब दिया गया. इस दौरान एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीएसओ संजय कुमार, पीआरओ रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें