जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर दिखा आक्रोशगिरिडीह. 12 बजकर 30 मिनट का वक्त हो रहा है. शहर से 23 किमी दूर माइल स्टोन के पास एक केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था थी. यहां केंद्र के भवन की छत पर कई सुरक्षा कर्मी तैनात थे. मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर मतदान परची या अन्य परिचय पत्र देख कर अंदर जाने दिया जा रहा था. केंद्र पहुंचने पर सुरक्षा में तैनात जवानों नेे पूछताछ शुरू कर दी. परिचय पत्र दिखाने के बाद केंद्र परिसर में जाने दिया गया. जीतने पर कोई हालचाल नहीं लेता : इस मतदान केंद्र संख्या 258 में कई लोग कतार में लगे थे. मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था. मतदाताओं के नब्ज को टटोलने की कोशिश की तो लोगों की भड़ास निकल गयी. मतदाताओं का कहना था कि वोट लेने विभिन्न राजनीतिक दल के लोग उनके पास पहुंच तो जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद उनका हालचाल कोई नहीं लेता. गांव की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं होता. इस बूथ पर कतार में चिरकीडीहा, मधुबन मोड़, चिरकी, मांझीडीह और मियां टोला कई ग्रामीण थे. बड़की देवी कहती है कि गांव में नियमित बिजली मिलती नहीं. सड़कें जर्जर हैं. एतवारी हेंब्रम कहते हैं कि इस इलाके में काम हुआ ही नहीं है. प्रखंड क्षेत्र में कॉलेज नहीं है. कॉलेज की पढ़ाई के लिए युवकों को गिरिडीह जाना पड़ता है. फूलमनी कहती है कि वह अपने विवेक से वोट दे रही है. विकास कार्य को लेकर चर्चित जनप्रतिनिधि को ही वह वोट देगी. इस केंद्र में तैनात पीठासीन पदाधिकारी कहते हैं कि यह इलाका नक्सल प्रभावित है. फिर भी प्रात: सात बजे से ही लोग वोट देने आ रहे हैं. अब तक कुल 692 मतदाताओं में से 333 मतदान हो चुका है.
गिरिडीह विस : वोटिंग लाईव
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर दिखा आक्रोशगिरिडीह. 12 बजकर 30 मिनट का वक्त हो रहा है. शहर से 23 किमी दूर माइल स्टोन के पास एक केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था थी. यहां केंद्र के भवन की छत पर कई सुरक्षा कर्मी तैनात थे. मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर मतदान परची या अन्य परिचय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement