धनबाद: सरायढेला स्थित निर्माणाधीन आस्था मनमोहन अपार्टमेंट के ग्राहक अपने अधिकार के लिए कोर्ट की शरण में जायेंगे. इस अपार्टमेंट में बुकिंग कराने वाले ग्राहकों की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ एनएम दास ने की.
बैठक में उपस्थित सभी ग्राहक काफी उत्तेजित थे. निर्माण कार्य में देर के लिए जमीन मालिक मनमोहन वर्मा को कसूरवार ठहरा रहे थे. उनलोगों का साफ कहना था कि वे लोग पैसे किसी कीमत पर वापस नहीं लेंगे. यह उनके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गयी है, इसीलिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे. इस मामले में माडा को भी पार्टी बनायेंगे.
उनलोगों का कहना था कि जमीन मालिक ने स्वयं 20 फीट रोड की बात कही थी फिर उसने यहां 16 फीट रोड होने की बात कही. अगर माडा को आपत्ति थी तो पहले उसने काम क्यों नहीं रोका . इससे उनलोगों का समय बचता, साथ में पैसा भी. बैठक में डा एनएम दास, जयशंकर प्रसाद, शांतनु कुमार, सुनील कुमार, एम कुमार, तपेश्वर साह, कंचन वर्णवाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे.