धनबाद: बेकारबांध तालाब के समीप बुधवार को जैक एंड जिल स्कूल की वैन (जेएच 10 एजे 2813) को चालक ने बीएसएस बालबाड़ी स्कूल की सातवीं की छात्रा सीमा कुमार(13) की पैर पर चढ़ा दी. घटना के बाद वैन चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने छात्र को आनन-फानन में निजी क्लिनिक में भरती कराया. छात्र धनसार निवासी मनोज सिंह की पुत्री है. उसके पैर में काफी चोट आयी है.
..और बच्चों को परिजन ले गये घर
घटना के बाद वहां खड़ी वैन में जैक एंड जिल स्कूल के कई बच्चे सवार थे. चालक घटना के बाद फरार हो गया था. स्थानीय लोगों ने दूरभाष पर स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी दी. परिजन आ कर अपने-अपने बच्चों को घर ले गये.