धनबाद: नगर निगम के टेंडर में अनियमितता का मामला सामने आया है. नियमों को ताख पर रख कर अपने लोगों को टेंडर आवंटन कर दिया गया. डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने बुधवार को ऐसे तीन मामले का खुलासा किया.
निगरानी ब्यूरो से जांच की अनुशंसा की है. नगर विकास सचिव व राज्यपाल को भी पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया गया है. डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने बताया कि एनआइटी-01/2012-13 के तहत ग्रुप संख्या-214 जो वार्ड संख्या 30 पार्क मार्केट हटिया मोड़ में शेड निर्माण एवं पेवर ब्लॉक पिचिंग कार्य की निविदा निकाली गयी थी.
जिसमें चार संवेदकों ने भाग लिया. तुलनात्मक विवरणी के आधार पर न्यूनतम निविदा दरदाता (एल-1) वीरेंद्र कुमार सिंह को यह कह कर कार्य आवंटित नहीं किया गया कि श्रेणी तीन में समुचित टर्न ओवर नहीं दिया. जबकि गलत ढंग से कौशल किशोर को कार्य आवंटित कर दिया गया.
संवेदक की शिकायत पर कुछ संचिका ग्रुप संख्या 195 संजू देवी, ग्रुप संख्या 45 कैलाश कुमार गुप्ता, ग्रुप संख्या 130 सूरज सिंह एवं ग्रुप संख्या 109 पंकज कुमार की संचिकाओं की जांच की गयी तो पाया कि उक्त संवेदक को बिना टर्न ओवर दिये ही कार्य आवंटित कर दिया गया. अन्य ग्रुप में भी इस प्रकार कार्य अवांटित किया गया. इससे साफ पता चलता है कि अपने निजी स्वार्थ के कारण अपने चहेते को यह कार्य गलत ढंग से आवंटित किया गया.