धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट के समीप रहने वाली एक शादी शुदा महिला ने बुधवार को सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला ने पड़ोस में रहने वाले पप्पू शर्मा व उसके चालक सुभाष गोराई पर दुष्कर्म करने व जान मारने की नीयत से मारपीट कर झाड़ी में फेंकने का आरोप लगाया है. इस महिला की शादी पहले ही हो चुकी थी. लेकिन उसके बाद भी महिला व पप्पू में पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इस दौरान पप्पू ने बहला-फुसला कर उसका कई बार यौन शोषण भी किया. महिला जब उसके साथ रहने के लिए जिद करने लगी तो पप्पू शनिवार को उसे अपनी कार में बैठा कर बंगाल के चिड़का ले गया. कोल्ड ड्रिंक के साथ दोनों ने महिला को नशा का गोली भी पिला दी. महिला बेहोश हो गयी और दोनों ने चलती गाड़ी में महिला के साथ दुष्कर्म किया. बेहोशी के हालत में ही दोनों ने महिला के साथ मारपीट की और मरा समझ कर झाड़ी में फेंक दिया.
रविवार की सुबह में जब झाड़ी से कुछ आवाज आने लगी तो वहां के लोगों ने बंगाल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भरती कराया. जहां से महिला ने बंगाल पुलिस को पूरी जानकारी दी और बंगाल पुलिस ने धनबाद पुलिस से संपर्क कर उसे धनबाद भेज दिया. जिसके बाद बुधवार को सरायढेला थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.