27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू : आनंद महतो

फोटो – मासस प्रत्याशी आनंद महतो व अन्य सिंदरी/बलियापुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने मंगलवार को क्षेत्र के रघुनाथपुर, निपनिया, गुलुडीह, ताड़गाछ, बंदरचुआं, कुलुडीह, राजा बस्ती, रंगामाटी समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. निपनिया गांव कांड्रा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा भाजपा-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. 14 […]

फोटो – मासस प्रत्याशी आनंद महतो व अन्य सिंदरी/बलियापुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने मंगलवार को क्षेत्र के रघुनाथपुर, निपनिया, गुलुडीह, ताड़गाछ, बंदरचुआं, कुलुडीह, राजा बस्ती, रंगामाटी समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. निपनिया गांव कांड्रा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा भाजपा-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. 14 वर्षों में भाजपा ने अधिक समय तक शासन किया है. बावजूद प्रदेश का विकास नहीं हुआ. मासस ही विकास कर सकती है. निपनिया की सभा नवीन कुमार महतो, रंगलाल महतो, सरजू महतो, आनंद महतो, कंचन महतो, दिगंबर महतो, सुनील महतो, लंबोदर महतो, युधिष्ठिर रविदास, काशीनाथ मंडल, जनार्दन महतो व कांड्रा में दुर्गाचरण ओझा, दिलीप विश्वकर्मा, हलधर महतो, राजीव मुखर्जी, अशोक रजक, छोटन चटर्जी, सहदेव सिंह, विरंची महतो, सुरेश प्रसाद, डॉ एचएल टुडू आदि मौजूद थे.गोविंदपुर. मासस प्रखंड सचिव नीलू मुखर्जी के नेतृत्व में युवकों ने जनसंपर्क कर मासस के पक्ष में मतदान की अपील की. अभियान में किशन दास, बादल कुंभकार, सोमनाथ चटर्जी, रामू चटर्जी, बिजय दास, राजू सेन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें