अंगरेजी विभाग के स्टूडेंट्स के अपील को पीके राय प्राचार्य ने ठुकराया वरीय संवाददाता धनबाद. पीके राय कॉलेज में स्टूडेंट्स फेयरवेल के लिए अब मल्टीपरपस हॉल (एमपी हॉल) नहीं मिलेगा. पीजी अंगरेजी विभाग के स्टूडेंट्स द्वारा फेयरवेल के लिए एमपी हॉल मांगें जाने की प्रतिक्रिया में प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने सोमवार को यह निर्देश विभागों को दिया. उन्होंने बताया कि काफी खर्च करके संबंधित हॉल को कॉलेज हित में तैयार किया गया है. नैक के बाद ही विभागीय अधिकारियों को बता दिया गया है कि कॉलेज के खास -खास मौके पर ही इस हॉल का उपयोग किया जायेगा. स्टूडेंट्स फेयरवेल में जुटने वाली भीड़ के दौरान हॉल को नुकसान हो सकता है. फेयरवेल क्लास रूम में मर्यादित ढंग से आयोजित किया जा सकता है. सिफारिश में आये छात्र नेता : प्राचार्य के इनकार के बाद विभाग के एक स्टूडेंट नेता उन छात्रों को लेकर फिर प्राचार्य के पास पहुंचे तथा कहा कि हॉल स्टूडेंट्स के लिए इस्तेमाल नहीं होगा तो क्या बाहर के लोगों के लिए होगा. हर हाल में हॉल देना होगा, अन्यथा ठीक नहीं होगा. क्लास रूम में ही होगा फेयरवेल : अंगरेजी विभाग के शिक्षक प्रो हिमांशु चौधरी ने बताया कि उनके विभाग के छात्र-छात्राएं बिल्कुल अनुशासित हैं. किसी के उकसाने पर स्टूडेंट्स कोई गलत कदम या आपत्तिजनक हरकत नहीं करने वाले. स्टूडेंट्स फेयरवेल क्लास रूम में ही होगा.
फेयरवेल के लिए अब नहीं मिलेगा एमपी हॉल
अंगरेजी विभाग के स्टूडेंट्स के अपील को पीके राय प्राचार्य ने ठुकराया वरीय संवाददाता धनबाद. पीके राय कॉलेज में स्टूडेंट्स फेयरवेल के लिए अब मल्टीपरपस हॉल (एमपी हॉल) नहीं मिलेगा. पीजी अंगरेजी विभाग के स्टूडेंट्स द्वारा फेयरवेल के लिए एमपी हॉल मांगें जाने की प्रतिक्रिया में प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने सोमवार को यह निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement