06 बोक 53 – इंटरनेशनल अध्यक्ष गैरी सीके हुआंग व उनकी पत्नी के साथ चास रोटरी का प्रतिनिधि मंडल- चास रोटरी ने लिया पटना के रोटरी कार्यक्रम में हिस्सासंवाददाता, बोकारोचास रोटरी के पदाधिकारियों का एक दल सहायक मंडलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पटना में रोटरी इंटरनेशनल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पटना के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष गैरी सीके हुआंग व उनकी पत्नी कोरिना का सम्मान किया गया. कार्यक्रम से लौटने के बाद संस्थापक अध्यक्ष संजय वैद ने बताया : गैरी हुआंग ने कहा है कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम पूरे समाज का दायित्व होना चाहिए. झारखंड बिहार के लगभग 898 रोटेरियन मौजूद थे. इससे पूर्व एक हजार स्कूली बच्चों के बीच स्कूली बैग व पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया. इसके अलावा स्वच्छता अभियान चलाने के लिए गैरी हुआंग ने रोटरी जिला 3250 को एक कंटेनर साबुन भेंट किया. यह साबुन विभिन्न रोटरी क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. श्री वैद ने बताया : रोटरी जिला 3250 के इतिहास में पहली बार रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष का आगमन हुआ है. पटना जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में सहायक जिलापाल, संस्थापक अध्यक्ष संजय वैद, चास रोटरी अध्यक्ष ब्रेन्डा टबोडा, कुमार अमरदीप, विपिन अग्रवाल, ब्रुश टबोडा, केंडी टबोटा, अशोक केडिया आदि शामिल थे.
सफाई अभियान के लिए रोटरी 3250 को मिला एक कंटेनर साबुन
06 बोक 53 – इंटरनेशनल अध्यक्ष गैरी सीके हुआंग व उनकी पत्नी के साथ चास रोटरी का प्रतिनिधि मंडल- चास रोटरी ने लिया पटना के रोटरी कार्यक्रम में हिस्सासंवाददाता, बोकारोचास रोटरी के पदाधिकारियों का एक दल सहायक मंडलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पटना में रोटरी इंटरनेशनल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पटना के रवींद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement