28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसर आते न बाबू, दफ्तर खोल सोता है सहदेव राम

धनबाद: अफसर आते हैं न बाबू. चतुर्थ वर्गीय कर्मी सहदेव राम दफ्तर खोल कर सो जाता है. लोग काम के सिलसिले में आते हैं और लौट जाते हैं. यह हाल है धनबाद नगर निगम के धनबाद अंचल कार्यालय का. नागरिकों को बेहतर सेवा देने के लिए निगम ने 17 जून को मुख्य कार्यालय से अलग […]

धनबाद: अफसर आते हैं न बाबू. चतुर्थ वर्गीय कर्मी सहदेव राम दफ्तर खोल कर सो जाता है. लोग काम के सिलसिले में आते हैं और लौट जाते हैं. यह हाल है धनबाद नगर निगम के धनबाद अंचल कार्यालय का. नागरिकों को बेहतर सेवा देने के लिए निगम ने 17 जून को मुख्य कार्यालय से अलग कर माडा बिल्डिंग में अंचल कार्यालय खोला है. एक पदाधिकारी व पांच कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

आज से काम शुरू हो जायेगा : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि मंगलवार से अंचल कार्यालय का काम शुरू हो जायेगा. कुछ तकनीकी कारणों से विलंब हुआ. कर्मचारियों के बीच काम का बंटवारा कर दिया गया है. कुछ और विभाग को भी वहां शिफ्ट किया जायेगा. पानी कनेक्शन व होल्डिंग का काम फिलवक्त नगर निगम कार्यालय(बैंक मोड़) में ही होगा.

दिन सोमवार, समय दोपहर 12.00 बजे
माडा बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर दफ्तर खुला था. लेकिन कोई नजर नहीं आ रहा था. एक आदमी चौकी पर सोता मिला. कार्यपालक पदाधिकारी जय प्रकाश झा के कक्ष में टेबल कुरसी थी, लेकिन वह नहीं थे. हमने ने जब सोये को जगाया तो वह हक्का-बक्का रह गया. उसने बताया कि वह निगम का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है. उसका नाम सहदेव राम है. दस दिनों से वह यहां आ रहे है. कोई अधिकारी नहीं आते. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य कार्य के लिए कुछ लोग यहां प्रतिदिन आते हैं. बाबुओं के नहीं रहने के कारण वापस लौट जाते हैं. बैठे-बैठे उसे नींद आ जाती है तो लेट जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें