धनबाद: एसपी अनूप टी मैथ्यू सोमवार को गुप्त रूप से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने निकले. उनकी गाड़ी में न तो नंबर था और न ही बत्ती लगी थी. उन्होंने देखा कि कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी से नदारद थे. उन्होंने सरायढेला, स्टील गेट, हटिया मोड़, कोर्ट रोड़, स्टेशन रोड़, रांगाटांड़ श्रमिक चौक, बैंक मोड़ व मटकुरिया चेक पोस्ट तक का चक्कर लगाया. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस अनुपस्थित पाये गये. एसपी मंगलवार को अनुपस्थित ट्रैफिक जवानों से लिखित जवाब मांगेंगे.
दो शिफ्ट में तैनात होंगे ट्रैफिक पुलिस
एसपी ने निर्णय लिया की मंगलवार से सभी प्रमुख पोस्ट पर ट्रैफिक जवानों को दो शिफ्ट में तैनात किया जायेगा. ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो और वह चुस्त दुरुस्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकें.
बदले जायेंगे ट्रैफिक जवान
अधिक समय से ट्रैफिक में कार्यरत जवानों को बदला जायेगा. नये जवानों को ट्रैफिक में भेजा जायेगा. साथ ही कई माह से खाली ट्रैफिक डीएसपी के लिए भी एसपी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पत्र भेज कर जानकारी दी और डीएसपी की मांग की है.